🚩🚩🚩 जय बद्रीनाथ 🚩🚩🚩
•भगवान बद्रीनाथ के घर के नाम से जाने जाना वाला अलकनंदा नदी का किनारे स्थित उत्तराखंड का चमोली डिस्ट्रिक्ट। नर नारायण की गोद में बसा बद्रीनाथ नीलकण्ड पर्वत का पार्श्व भाग है। भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा चारों धाम में से एक के रूप में स्थापित किया गया था। यह मंदिर तीन भागों में विभाजित है, गर्भगृह, दर्शनमण्डप और सभामण्डप। बद्रीनाथ मंदिर हिन्दू धर्म के चार पवित्र धामों में से एक है. इसके अलावा बद्रीनाथ में भी एक छोटा चार धाम है जिसमे भगवन विष्णु के एक सौ आठ मंदिर हैं जो भगवन विष्णु को समर्पित हैं। भगवान विष्णु की यात्रा करने वाले लोगों का यहां तांता लगा रहता है पर यहां पर की जाने वाली यात्रा केवल अप्रैल से ले कर सितम्बर तक ही रहती है. इस मंदिर से सम्बंधित दो खास त्यौहार हैं जो इसकी खासियत को और बढ़ाते हैं। माता मूर्ति का मेला: भगवान बद्रीनाथ की पूजा शुरू हो कर यह मेला सितम्बर तक चलता है जब तक कि मंदिर के कपाट बंद नहीं हो जाते। बद्री-केदार त्यौहार: आठ दिनों तक चलने वाला यह मेला बद्रीनाथ और केदारनाथ दोनों जगहों पर जून के महीने में मनाया जाता है।
🚩🚩🚩शेयर करे और कमेंट करे 🚩🚩🚩
अन्य चित्र:-
अलकनंदा नदी:-
0 Comment "बद्रीनाथ मंदिर"
एक टिप्पणी भेजें
Please do not write any spam link in comment box, Thanks
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.