
• यह मंदिर कुमारी देवी कन्याकुमारी को समर्पित है। कहा जाता है कि एक बार देवी पार्वती ने देवी कन्या के रूप में अवतार ले कर इस स्थान पर भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। यह जगह एकता और पवित्रता का मंदिर कुमारी देवी कन्याकुमारी को समर्पित है। कहा जाता है कि एक बार देवी पार्वती ने देवी कन्या के रूप में अवतार ले कर इस स्थान पर भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। यह जगह एकता और पवित्रता का प्रतीक है। यह देश में एकमात्र ऐसी जगह है जहां मंदिर में प्रवेश करने के लिए पुरूषों को कमर से ऊपर के वस्त्र उतारने पड़ते है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान पर देवी का विवाह संपन्न न हाे पाने के कारण बचे हुए दाल-चावल बाद में कंकड़-पत्थर बन गए। कहा जाता है इसलिए ही कन्याकुमारी के बीच या रेत में दाल और चावल के रंग-रूप वाले कंकड़ बहुत मिलते हैं। आश्चर्य भरा सवाल तो यह भी है कि ये कंकड़-पत्थर दाल या चावल के आकार जितने ही देखे जा सकते हैं। प्रतीक है। यह देश में एकमात्र ऐसी जगह है जहां मंदिर में प्रवेश करने के लिए पुरूषों को कमर से ऊपर के वस्त्र उतारने पड़ते है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान पर देवी का विवाह संपन्न न हाे पाने के कारण बचे हुए दाल-चावल बाद में कंकड़-पत्थर बन गए। कहा जाता है इसलिए ही कन्याकुमारी के बीच या रेत में दाल और चावल के रंग-रूप वाले कंकड़ बहुत मिलते हैं। आश्चर्य भरा सवाल तो यह भी है कि ये कंकड़-पत्थर दाल या चावल के आकार जितने ही देखे जा सकते हैं।

शेयर करे और कमेंट करे 🚩🚩🚩
अन्य चित्र:-
Related Post
हर हर महादेव 🚩🚩🚩 ।। हर हर महादेव ।। 🙏🙏🙏🧡🧡[जय हो भोलेनाथ....]देवों के देव महादेव की पूजा- अराधना का सबसे प
मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर🚩 जय श्री राम🚩🚩🚩जय हनुमान 🚩🚩❣️❣️❣️❣️❣️❣️यह तिरूपति बालाजी का मंदिर है। भारत के बहुत से भागो म
ज्वाला जी का मंदिर ज्वाला जी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी नामक गांव में ऊंची पहाड़ियों पर स्थिति है
माता वैष्णो देवी के जन्म से जुड़ी रहस्यपूर्ण बातें 🚩🚩🚩 माता वैष्णो देवी के जन्म की रहस्यपूर्ण बातें 🚩🚩🚩पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब देवी असुरो को
कैलाश मंदिर कैलाश मंदिर पूरी दुनिया में अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है। कैलाश मंदिर को बनाने में
बद्रीनाथ मंदिर 🚩🚩🚩 जय बद्रीनाथ 🚩🚩🚩•भगवान बद्रीनाथ के घर के नाम से जाने जाना वाला अलकनंदा नदी का किनारे
Jai mata di
जवाब देंहटाएं